गठन के साथ जल सेना को दिलाया गया शपथ
मयूरहंड : दैनिक जागरण की पहल व राज्य भर में चल रहे जल संचय को लेकर प्रखंड के कदगांवा कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझोली खुर्द में बुधवार को जल सेना का गठन किया गया। जिसमे सनोज कुमार राणा,रामफल कुमार,प्रह्लाद कुमार,अरुण कुमार,निक्की कुमारी,अनुभा कुमारी,रेणु कुमारी,इंदिया कुमारी,सीता कुमार व आरती कुमारी का नाम शामिल है। जल सेना का गठन विद्यालय के प्रधानध्यापक तुलसी राणा के नेतृत्व में संपन हुआ। समिति के गठन के बाद प्रधानध्यापक ने चयनित छात्र व छात्राओ को जल संचय व पेड़ पौधे की सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाया। वही विद्यालय परिसर में स्थित चापानल के पास पनसोखा का भी निर्माण कराया गया। राणा ने समिति के सदस्यों को अपने अपने घरो में बारिश का पानी को संचय करने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया की जल संचय देशहित में लिया गया सबसे बड़ा फैसला है। दैनिक जागरण की टीम ने जो बीड़ा उठाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। विद्यालय के बच्चों को जल संचय को लेकर दिया जाने वाला प्रशिक्षण आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गाँवो में भी जल संचय को लेकर समिति गठित करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक चन्दन कुमार,आरती कुमारी,पंकज राणा सहित दर्जनों छात्र व छात्रा उपस्थित थी।
मयूरहंड : दैनिक जागरण की पहल व राज्य भर में चल रहे जल संचय को लेकर प्रखंड के कदगांवा कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझोली खुर्द में बुधवार को जल सेना का गठन किया गया। जिसमे सनोज कुमार राणा,रामफल कुमार,प्रह्लाद कुमार,अरुण कुमार,निक्की कुमारी,अनुभा कुमारी,रेणु कुमारी,इंदिया कुमारी,सीता कुमार व आरती कुमारी का नाम शामिल है। जल सेना का गठन विद्यालय के प्रधानध्यापक तुलसी राणा के नेतृत्व में संपन हुआ। समिति के गठन के बाद प्रधानध्यापक ने चयनित छात्र व छात्राओ को जल संचय व पेड़ पौधे की सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाया। वही विद्यालय परिसर में स्थित चापानल के पास पनसोखा का भी निर्माण कराया गया। राणा ने समिति के सदस्यों को अपने अपने घरो में बारिश का पानी को संचय करने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया की जल संचय देशहित में लिया गया सबसे बड़ा फैसला है। दैनिक जागरण की टीम ने जो बीड़ा उठाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। विद्यालय के बच्चों को जल संचय को लेकर दिया जाने वाला प्रशिक्षण आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गाँवो में भी जल संचय को लेकर समिति गठित करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक चन्दन कुमार,आरती कुमारी,पंकज राणा सहित दर्जनों छात्र व छात्रा उपस्थित थी।