11000 हजार तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के करमा जंगल में सोमवार को 11000 हजार विद्युत संचालित बिजली की तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की किसान लालधारी यादव का बैल व किसान जगलाल यादव की दुधारू भैंस जंगल में घास खा रही थी। तभी अचानक 11000 का बिजली की तार घटना स्थल पर गिर गया। जिससे घास खा रहे दोनों मवेशी बिजली के तार के चपेट में आ गए। जहाँ दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। किसान लालधारी यादव ने बताया कि खेती के समय बैल की मौत से काफी नुकसान हो गया। वहीं जगलाल यादव ने बताया दुधारू भैंस की मौत से मेरी कमर ही टूट गयी है। दूध के पैसे से ही घर का सारा खर्च चलता था। ग्रामीणों ने बताया की दोनों मवेशी के मौत से लगभग 60 हज़ार से ऊपर का नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रखंड प्रशासन ने मुवावजे की गुहार लगाई है।
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के करमा जंगल में सोमवार को 11000 हजार विद्युत संचालित बिजली की तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की किसान लालधारी यादव का बैल व किसान जगलाल यादव की दुधारू भैंस जंगल में घास खा रही थी। तभी अचानक 11000 का बिजली की तार घटना स्थल पर गिर गया। जिससे घास खा रहे दोनों मवेशी बिजली के तार के चपेट में आ गए। जहाँ दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। किसान लालधारी यादव ने बताया कि खेती के समय बैल की मौत से काफी नुकसान हो गया। वहीं जगलाल यादव ने बताया दुधारू भैंस की मौत से मेरी कमर ही टूट गयी है। दूध के पैसे से ही घर का सारा खर्च चलता था। ग्रामीणों ने बताया की दोनों मवेशी के मौत से लगभग 60 हज़ार से ऊपर का नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रखंड प्रशासन ने मुवावजे की गुहार लगाई है।