पानी के लिए भटक रही है स्वास्थ्य उपकेन्द्र की एएनएम
प्रसव को लेकर भी दूसरे के घरो से लाना पड़ता है पानी
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में नियुक्त एएनएम पिछले कई माह से पानी को लेकर दर दर भटकने को मजबूर है। केंद्र में पानी नहीं रहने से कर्मियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार केंद्र परिसर में बोरिंग किया है। उसी बोरिंग से पानी की टंकी में भरने को लेकर समरसेबल भी लाया गया है। परन्तु पिछले कई माह से पानी की एक बूँद पानी टंकी में नहीं जा सकी है। बताते चले की केंद्र परिसर में कुँआ भी मौजूद है। लेकिन कुँए की जर्जर स्थिति को देखकर उसे भर दिया गया है। केंद्र में नियुक्त एएनएम कांति कुमारी ने बताया की पानी नहीं रहने को लेकर प्रसव कराने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। एएनएम को ही दूर से पानी लाना पड़ता है। केंद्र में पीने के पानी से लेकर खाना बनाने के लिए भी पानी दूसरे के घरों से ही लाना पड़ता है। कुमारी ने बताया की चापानल में चापानल का बॉडी भी नहीं लगा है। जिससे पानी निकाला जा सके। वही बोरिंग में लगा स्मरसेबल भी ख़राब है। जिसके कारण पानी टंकी में पानी नहीं पहुँच पाता है। उन्होंने बताया की पुरे प्रखंड से केंद्र में प्रतिदिन प्रसव कराने को लेकर कई महिलाएं आती है। जिनका प्रसव इस केंद्र में कराया जाता हैं। परंतु प्रसव के बाद पानी केंद्र में नहीं होने के कारण अन्य चापानल पर जाना पड़ता है। कुमारी ने बताया की पानी की समस्या को लेकर कई बार विभाग को सुचना दिया गया है। परन्तु विभाग के द्वारा पानी की समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है।