घर में घुसा पिकअप वैन....
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के महेशा चौक के समीप इटखोरी से जीहु मोड़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित महेशा गाँव निवासी कैलाश साव के घर बुधवार देर रात पिकअप वैन संख्या जेएच 01टीएम 6397 घुस गया। वैन के घर में घुसने से दो मवेशी बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीव्र गति से गया से रांची जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पड़े से टक्करा कर घर में जा घुसी। वैन में सब्जी लोड है। गाडी के घर में घुसने की आवाज सुनते की घर के लोग सड़क पर भाग निकले। घर वालो ने बताया की आवाज इतनी तेज़ हुई थी की सभी डर गए है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है। वही वैन का चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा। घरवालों ने घटना की जानकारी मयूरहंड थाना को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी अरविन्द प्रसाद घटना स्थल पर पहुँचकर वैन को अपने कब्जे में ले लिया। वही प्रसाशन गाड़ी के मालिक की खोजबीन करने में लगी है। बताते चले की एक वर्ष पूर्व उसी स्थल पर स्थित पेड़ में कार के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के महेशा चौक के समीप इटखोरी से जीहु मोड़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित महेशा गाँव निवासी कैलाश साव के घर बुधवार देर रात पिकअप वैन संख्या जेएच 01टीएम 6397 घुस गया। वैन के घर में घुसने से दो मवेशी बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीव्र गति से गया से रांची जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पड़े से टक्करा कर घर में जा घुसी। वैन में सब्जी लोड है। गाडी के घर में घुसने की आवाज सुनते की घर के लोग सड़क पर भाग निकले। घर वालो ने बताया की आवाज इतनी तेज़ हुई थी की सभी डर गए है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है। वही वैन का चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा। घरवालों ने घटना की जानकारी मयूरहंड थाना को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी अरविन्द प्रसाद घटना स्थल पर पहुँचकर वैन को अपने कब्जे में ले लिया। वही प्रसाशन गाड़ी के मालिक की खोजबीन करने में लगी है। बताते चले की एक वर्ष पूर्व उसी स्थल पर स्थित पेड़ में कार के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
The King Casino 오래된 토토 사이트 is the new place where febcasino the https://jancasino.com/review/merit-casino/ real money gambling is legal in Florida หารายได้เสริม and Pennsylvania. We jancasino.com love the new casino. We've got some great