मयूरहंड : प्रखंड के फुलांग पंचायत स्थित बलिया खेल मैदान में रविवार को माँ सिघवासानी क्लब के बैनर तले
नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा युवा नेता उज्जवल दास व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आज़ाद शेखर सिंह संयुक्त रूप से फीता काट कर व शार्ट लगाकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच चौपारण थाना क्षेत्र के चपरी क्लब व देबादोरी क्लब के बीच खेला गया। जिसमे दोनों टीमो की ओर से एक दूसरे को एक एक गोल की बराबरी रही। जहाँ कमिटी के द्वारा कराए गए प्लेनेटी सूट में देबादोरी की टीम विजय हुयी। मैच के दौरान भाजपा नेता ने कहा की खेल तन से लेकर मन को स्वस्थ रखता है। वही खेल अब खेल नहीं रह गया है। खेल के माध्यम से कई अवसर भी निकलने लगे है। अच्छा खेलने वाले को सरकार बड़ी बड़ी ओहदे पर नियुक्त कर रही है। जिसका उदाहरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। उन्होंने खेलडियो को मन से खेलने की सलाह दी। दास ने कहा खेल को लेकर मैं किसी भी मदद के लिए हमेशा खड़ा हूँ। अच्छा खेलने वाले को जिला से प्रदेश तक भेजने का कार्य करूँगा। वही भाजयुमो नेता आज़ाद सिंह ने कहा की खेल से ही युवक अपने गाँव व प्रदेश का नाम रौशन करते है। खेल आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण है। इस मौके पर फुलांग पंचायत समिति सदस्य शंकर रजक,धर्म पंडा,जितेंद्र पंडा,अनिल पंडा सहित अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई।