बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में सभी सरकारी शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्टी बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविन्द प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। वही का संचालन बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम ने की। गुरूगोष्टी में बीईईओ ने सभी शिक्षकों को विद्यालय के एमडीएम को लेकर चखना पंजी बनाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय के शौचालय को दुरुस्त करने,सोशल ऑडिट को लेकर सभी पंजी को तैयार करने सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की। बीईईओ ने सभी विद्यालयों में किचेन गार्डन को तैयार करने का निर्देश दिया। वही बीपीओ ने सभी प्रधान शिक्षकों को ज्ञानसेतु को सुचारू रूप से चलाने की बात कही। उन्होंने सर्टिफिकेशन नहीं कराने वाले विद्यालयों को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। बीपीओ ने बताया की अपना प्रखंड ज्ञानसेतु में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र है। वही उन्होंने इस प्रदर्शन को सबसे ऊँचे पायदान पर रखने को लेकर इसी प्रकार मेहनत करने की बात कही। बैठक में शिक्षकों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मामला भी उठाया। जहाँ बीईईओ ने जल्द ही युक्तिकरण होने की बात कही। शिक्षकों ने राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने व अभी तक छात्र व छात्राओ के बीच पोशाक का वितरण नहीं होने की भी जानकारी बीईईओ को दी। जिसपर बीईईओ ने इस संबंध के डीएसई से बात करने का आश्वाशन दिया। बैठक में बीआरपी राजेश सिंह,सीआरपी नवनीत सिंह,बलबीर सिंह,मुरलीधर मेहता,सुनील मिश्रा,विजय सिंह,शिक्षक बिंदुल देवी,संध्या देवी,विकास सिंह,श्रीराम राय,अजय राम,सुरेश रविदास,प्रभुचन्द प्रसाद,कामदेव रविदास,भुनेश्वर रविदास,चंद्रदीप मेहता,हरिनंदन वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में सभी सरकारी शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्टी बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविन्द प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। वही का संचालन बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम ने की। गुरूगोष्टी में बीईईओ ने सभी शिक्षकों को विद्यालय के एमडीएम को लेकर चखना पंजी बनाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय के शौचालय को दुरुस्त करने,सोशल ऑडिट को लेकर सभी पंजी को तैयार करने सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की। बीईईओ ने सभी विद्यालयों में किचेन गार्डन को तैयार करने का निर्देश दिया। वही बीपीओ ने सभी प्रधान शिक्षकों को ज्ञानसेतु को सुचारू रूप से चलाने की बात कही। उन्होंने सर्टिफिकेशन नहीं कराने वाले विद्यालयों को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। बीपीओ ने बताया की अपना प्रखंड ज्ञानसेतु में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र है। वही उन्होंने इस प्रदर्शन को सबसे ऊँचे पायदान पर रखने को लेकर इसी प्रकार मेहनत करने की बात कही। बैठक में शिक्षकों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मामला भी उठाया। जहाँ बीईईओ ने जल्द ही युक्तिकरण होने की बात कही। शिक्षकों ने राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने व अभी तक छात्र व छात्राओ के बीच पोशाक का वितरण नहीं होने की भी जानकारी बीईईओ को दी। जिसपर बीईईओ ने इस संबंध के डीएसई से बात करने का आश्वाशन दिया। बैठक में बीआरपी राजेश सिंह,सीआरपी नवनीत सिंह,बलबीर सिंह,मुरलीधर मेहता,सुनील मिश्रा,विजय सिंह,शिक्षक बिंदुल देवी,संध्या देवी,विकास सिंह,श्रीराम राय,अजय राम,सुरेश रविदास,प्रभुचन्द प्रसाद,कामदेव रविदास,भुनेश्वर रविदास,चंद्रदीप मेहता,हरिनंदन वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।