मॉडर्न ऐज विद्यालय के बच्चे ऑनलाइन करेगें पढ़ाई
मयूरहंड : प्रखंड के उपरौंध गांव स्थित मॉडर्न ऐज पब्लिक स्कूल में आगामी 20 अप्रैल से विद्यालय के वर्ग एलकेजी से दसम तक की पढाई विद्यालय प्रबंधन समिति ने ऑनलाइन तरीके कराने को लेकर योजना तैयार किया है। ताकि बच्चे अपने घर में रह कर ही अपने सेलेब्स की पढाई पूरी कर सके। विद्यालय के प्रधानध्यापक प्रदीप राणा ने बताया की कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉग डाउन का पालन करते हुए बच्चों के अभिभावक को व्हाट्सएप्प के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। सभी वर्ग के वर्ग शिक्षक को व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने का दिशा निर्देश दे दिया गया है। वर्ग शिक्षक द्वारा बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में अपने वर्ग के बच्चों के अभिभावक को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आगामी 20 अप्रैल से विद्यालय के बच्चों के बीच विषयवार व वर्गवार ऑनलाइन पढाई प्रारंभ कर दी जायेगी। ताकि बच्चे इस अवधि में समय का सद उपयोग कर सके।