वीसी में बीईईओ ने दिए शिक्षकों को कई निर्देश
नामांकन प्रक्रिया जल्द करे पूरा
मयूरहंड : कोरोना संक्रमण को लेकर बंद हुए विद्यालयों में बच्चों के पठन पठान को लेकर सुचारू रूप से चलाने व मुहल्ला पाठशाला आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को ऑनलाइन गुरूगोष्टी आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविन्द प्रसाद ने किया। जबकि बैठक का सफल संचालन पिरमिल फाउंडेशन के सदस्य रवि गुप्ता ने किया। ऑनलाइन बैठक में बीईईओ ने सभी विद्यालय के शिक्षकों को नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के साथ संख्या विभाग के व्हाट्सएप्प ग्रुप में डालने,बच्चों को डीजी साथ कार्यक्रम के द्वारा शनिवार को आयोजित क्विज में भाग लेने,विद्यालय के पोषक क्षेत्र के जाकर बच्चों के ग्रुप तैयार कर मुहल्ला पाठशाला बना कर पढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायतवार चयनित लीडर विद्यालय को आकर्षित रूप देने के साथ साथ एक अलग पहचान बनाने का निर्देश दिया। ताकि उन विद्यालयों को देख अन्य विद्यालय भी उनकी नकल कर सके। बीईईओ ने डीजी साथ कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों को पीपीटी बनाकर आगामी वीसी में प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के साथ अभिभावकों को भो कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताने की सलाह दिया। बीईईओ ने विद्यालय में नए व पुराने पुस्तक का वर्गवार वितरण,एमडीएम का अनाज व राशि वितरण करने के बाद उसकी हार्डकॉपी तैयार करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीआरपी को सप्ताह में वीसी का आयोजन कर विद्यालय में चल रहे गतिविधि की जानकारी लेने का बात कही। वही बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम को सभी सीआरपी व शिक्षकों से लगातार संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी लेने का भी निर्देश दिया। बैठक में शिक्षकों ने पूरक पोषाहार राशि,एमडीएम राशि समाप्त होने की बात कही। साथ ही कम पुस्तक उपलब्ध होने की बात रखी। जिसपर बीईईओ ने राशि को लेकर जिला से बात करने की बात कही। बैठक में बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम,पिरामल फाउंडेशन के सदस्य रवि गुप्ता,बीआरपी राजेश सिंह,शिक्षक विकास सिंह,बाल कुमार,शीला कुमारी,चंद्रदीप मेहता,रेणु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।