मयूरहंड : थाना क्षेत्र के सुराही मोड़ के करीब गुरूवार को पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन संख्या जेएच 02एजी 8382 राशन का समान लिए गोला पेटरवार से इटखोरी की ओर जा रहा था। तभी सुराही मोड़ के समीप अचानक मवेशी के सड़क पर आ जाने के कारण चालक सुरेन्द्र महतो अपना संतुलन खो बैठा। असंतुलन होने के बाद वाहन सड़क के किनारे पेड़ में जा टकराया। जहां वाहन चालक किसी प्रकार गाडी से बाहर आकर अपनी जान बचाई। चालक ने बताया की वाहन गोला निवासी मनोज गुप्ता का है। खबर लिखे जाने तक वाहन सड़क के किनारे ही पड़ा था।