हत्या को लेकर चार लोगो पर दर्ज हुयी प्राथमिकी
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के फुलांग गांव में मंगलवार को विवाहिता सुदामा देवी की हत्या को लेकर मृतक के भाई करर निवासी बालेश्वर रविदास ने चार लोगो पर हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे मृतक के पति खरगु रविदास,खरगु रविदास की दूसरी पत्नी अंजू देवी,पुत्र संदीप कुमार व छोटेलाल का नाम शामिल है। मामले की छानबीन कर रहे एसआई कौशल सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भाई ने आवदेन देकर मामला दर्ज कराया है।