राशन वितरण में नहीं हो रहा शारीरिक दुरी पालन
मयूरहंड : प्रखंड में संचालित जन वितरण प्रणाली दूकानदार लॉग डाउन होने के बाद भी शारीरिक दुरी का पालन नहीं करा रहे है। अनाज व तेल लेने को लेकर दुकानों पर लाभुकों की भीड़ से यही अनुमान लगाया जा रहा ही। कोरोना संक्रमण से न तो डीलर को डर है और न ही लाभुक को। सभी बिना किसी डर भय के आनाज उठाव को लेकर जमा हो रहे है। रविवार को गोरैया गांव में संचालित धनेश्वर भगत के जनवितरण प्रणाली दूकान में उमड़ी भीड़ सभी तरह के रिकॉर्ड को तोड़ने का कार्य किया हैं। डीलर शारीरिक दुरी का पालन नहीं कराते हुए सभी को एक दिन ही राशन देने को लेकर बुला लेते है। जिसके कारण से दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी है। लाभुकों ने बताया की डीलर एक या दो दिन ही राशन का वितरण करते है। बाकी दिन दूकान बंद रहता है। जिसके कारण हमलोगो को एक ही दिन में अनाज उठाने की मज़बूरी रहती है। इसलिए हमलोग अनाज लेने को लेकर दूकान पर जमा होते है। लाभुकों ने बताया की डीलर के द्वारा तीस रुपया लीटर केरोसिन तेल दिया जा रहा है। डीलर ने बताया की सभी डीलर 30 रूपये तेल का वितरण कर रहे है। इसलिए मैं भी उसी दर से तेल का वितरण कर रहा हूं। बताते चले की मयूरहंड थाना फिलहाल कोरोना से संक्रमित है। ऐसे में लापरवाही करना बड़ा कारण बन सकता है।