रिपोर्ट: आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड के पंदनी पंचायत के अमझर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सह कवि श्रीराम राय को हिंदी दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। शिक्षक ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद में आयोजित हिंदी सप्ताह समापन समारोह में आयोजित संगोष्टि में बेहतर कविता लेखनी को लेकर आयोजित टीम ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। बताते चले कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड से सबसे पहली प्रकाशित ई ज्ञान पत्रिका का भी प्रकाशन श्रीराम राय के देखरेख में हुआ था। जिसे चतरा उपायुक्त ने भी सराहना की है।