जेएमएम की बैठक सम्पन
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में गुरुवार को जेएमएम पार्टी के प्रखंड ईकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षयता छटू भुंइया ने किया। बैठक का संचालन बीरेंद्र दांगी ने किया। बैठक में प्रखंड की जर्जर सड़कों की समस्या के साथ अस्पताल में चिकित्सक की नियुक्ति करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवेदन देने का निर्णय लिया गया। वही कार्यकर्ताओ ने प्रखंड में बिखरे पड़े पुरातत्व अवशेष को लेकर भी जानकारी देने की बात कही। कार्यकर्ताओ ने कहा कि अपने प्रखंड में कई पुरातत्व अवशेष छिपे पड़े है। यहां भी इटखोरी की भांति खुदाई की जानी चाहिए। सभी मांगो को लेकर सरकार के पास डाक के माध्यम से भेजने की बात बनी। बैठक में ग्रीन कुमार,बिनय कुमार दांगी,प्रकाश कुमार,संगीता कुमारी,मोनी कुमारी सहित अन्य शामिल थी।