युवती ने आग लगा कर किया आत्महत्या का प्रयास
दो युवक फ़ोटो वायरल का दे रहे थे धमकी
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी राज कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री ने शनिवार को अपने घर मे तेल छिडक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मनहे गांव निवासी दिवाकर चौबे व नवादा गांव निवासी नवीन रविदास पर मेरी आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे। वही दोनों युवक मुझे अकेले में मिलने को लेकर नदी के किनारे बुलाने की भी बात करते थे। उन दोनों युवक की बात नही मनाने पर दोनों युवक ने मेरी आपत्तिजनक फ़ोटो को वायरल कर दिया। दोनों युवक से मिल रही धमकी के कारण घर मे रखे किरोसिन तेल को छिड़क कर आग लगाने पर मजबूर होना पड़ा। जानकारी के अनुसार घर के सदस्य घर मे खाना खा रहे थे तभी युवती के चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब तक घर के सदस्य आग पर काबू पाते युवती आधे से अधिक जल गई थी। आननफानन में युवती को ईलाज के लिए सदर अस्पताल हज़ारीबाग़ ले जाया गया है। वही युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना को घटना की मौखिक जानकारी दी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार दोनों युवक की गिरफ्तारी हो गई है।