युवक को भेजा जेल
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के परसवां गांव की माया देवी,अंजू देवी व कदम देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही रामखेलावन सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह पर जबरन घर में घुस कर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच करने घर पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। मामले की जांच कर रहे एसआई अनिरुद्ध सिंह के साथ आरोपी ने गाली-ग्लौज की। एसआई अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि आरोपी युवक पर मिले आवेदन के सत्यापन के दौरान मेरे साथ गाली-ग्लौज करने के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है। जिसे गिररफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।