ट्रैक्टर मालिक को जेल
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के पेटादरी स्थित बड़ाकर नदी से बालू उठाव मामले में ट्रैक्टर मालिक पत्थलगड्ढा थाना क्षेत्र के कुब्बा गांव निवासी तारकेश्वर दांगी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दी. थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो ने बताया कि श्री दांगी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में बड़ाकर नदी से फरवरी माह में अवैध बालू उत्खनन करने का मामला दर्ज है। वह 17/20 का अभियुक्त है.