आवास योजना को एक सप्ताह के भीतर पूरा करे : डीडीसी
रिपोर्ट : आकाश सिंह
मयूरहंड : चतरा जिला उपविकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी पंचायत के मुखिया के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास भी उपस्थित थे। बैठक में डीडीसी ने सभी पंचायत के मुखिया को वर्ष 2016 -17 से लंबित इंदिरा आवास व नए प्रधानमंत्री आवास को जरुरतमंदो को देकर उसका निबंधन करने का निर्देश दिया। वही मनरेगा योजना के तहत सभी गांव में पांच पांच योजना चयन कर उसकी स्वीकृति देने का निर्देश दिया। वही उन्होंने सभी गांवों में रहने वाले मजदूरों का चयन कर रोजगार देने की बात कही। डीडीसी ने सभी पंचायत सेवक, बीएफटी व पंचायत स्वयं सेवक को घर घर जाकर योजना चयन करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुखिया भोला प्रसाद सिंह, इशहाक अली, राजकुमार मेहता,मिक्की देवी सहित अन्य उपस्थित थे.