नवरात्रा को लेकर ग्रामीणों ने किया श्रमदान,मुख्य पथ को किया साफ
रिपोर्ट : आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड के फुलांग पंचायत स्थित महुगाई गांव के ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के तहत नवरात्रा का पर्व प्रारंभ होने से पहले शुक्रवार को गांव के मुख्य पथ सहित गांव के मंदिर व देवी मंडप की साफ सफाई की। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे उगे झाड़ियों को साफ करने के साथ सड़को पर उत्पन गड्ढे को भरने का कार्य किया। ग्रामीण नागिन सिंह ने बताया की नहर का निर्माण होने के बाद सड़क की स्थिति ठीक बदतर हो गई थी। जिसके कारण सड़को पर चलने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। सड़को के किनारे उगी झाड़ियां से भय बना रहता था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के सभी मार्गो को दुरुस्त करने का मन बनाया। ग्रामीण पंकज सिंह ने बताया कि नवरात्रा को लेकर मंदिर व मंडप जाने वाले मार्ग की भी सफाई कि गई है। ताकि देर शाम पूजा अर्चना को लेकर जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाया जा सके। वही ग्रामीणों में नवरात्रा तक मांस मदिरा का त्याग करने का भी निर्णय लिया। सफाई अभियान में मिथिलेश सिंह,गणेश सिंह,बिनोद सिंह,अनुज सिंह,सूरज सिंह,विशाल,प्रिंस,शेखर,सचिन,नयन सहित अन्य शामिल थे।