स्कूली छात्रा से दो युवकों ने किया बलात्कार
विद्यालय जाने के क्रम में जंगल मे लूटी आबरू
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के सलियाटांड़ गांव निवासी मोनी कुमारी ( काल्पनिक नाम) ने स्थानीय थाना में आवदेन देकर जबरन अस्मिता लूटने को लेकर दो युवकों पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में आवदेन देकर बताया है कि मैं 2 अक्टूबर को 10 बजे मंझगावा गांव स्थित हरिजन जनता विद्यालय जा रही थी। तभी पदमा थाना क्षेत्र के गोतिया गांव निवासी तालेश्वर मेहता के पुत्र संदीप मेहता व देबादौरी गांव निवासी अर्जुन मेहता के पुत्र मुद्रिका मेहता ने स्प्लेंडर मोटर साईकल संख्या जेएच 10एम 1563 से पीछे से आकर मुझे पकड़ लिए। वही दोनों युवकों ने मुझे उठा कर पास के महेशा जंगल मे ले गए। जहां मेरे ही दुपट्टा से मेरा हाथ व पैर बांधकर मेरे साथ जबरन बलात्कार करने लगे। मेरे द्वारा जोर जोर से चिल्लाने के बाद पास में जानवर चरा रहे कुछ ग्रामीण मेरी आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहूंचे। ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक भागने में सफल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने मुझे मेरा घर पंहुचाने का कार्य कराया। मेरे परिजन धान काटने खेत मे गए थे। परिजनों के घर लौटने पर मैंने आपबीती उन्हें बतायी। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी थाना को दिया। इधर ग्रामीणों ने दोनों युवकों के मोटर साईकल को जप्त कर लिया है। जप्त मोटर साईकल फिलहाल पुलिस के कब्जे में हैं । वही युवती को मेडिकल जांच के लिए चतरा भेज दिया गया है। इधर थाना प्रभारी रूपेश महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।