जमीन संबंधी समस्या को लेकर अभियान 4 से
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शुक्रवार से जमीन संबधी समस्या के निदान को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अभियान में जमाबंदी रैयत जिनका ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत नही हो रहा है या प्लॉट नही चढ़ पाया है। वैसे ग्रामीण अपने भु लगान रसीद निर्गत करवाने के लिए अपने सभी कागजात से साथ अंचल कार्यालय पहूंच कर सुधार करा सकते है। अभियान को लेकर सभी राजस्व कर्मचारी संबंधित हल्का के कागजात के साथ उपस्थित रहेंगे। ताकि ग्रामीण आसानी से अपनी जमीन का सुधार करा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि जमीन समस्या को लेकर आए दिनों ग्रामीणों का जमावाड़ा प्रखंड कार्यालय में होते रहता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों ने अपील करते हुए अभियान में अपनी समस्या रखने की बात कही। उक्त जानकारी बीडीओ संजय कुमार दास ने दी।