शांति सौहार्द बढ़ाने को लेकर डीएसपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
मयूरहंड : थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम की अध्यक्षता में पपरो व सेवाल के दोनों समुदाय के ग्रामीणों के साथ शांति सौहार्द बनने को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस निरीक्षक के पी चौधरी भी उपस्थित थे। बैठक में दोनों गांव में पहले की भांति जनजीवन पटरी पर लाने का विचार लिया गया। डीएसपी ने गांव के दोनों समुदाय के लोगो से शांति बहाल करने की बात कही। ताकि पहले की तरह दोनों समुदाय के लोग एक साथ मिलकर गांव में शांति के साथ रहने लगें। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर गांव में शांति बहाल करने को लेकर दोनों सुमदाय को फैसला लेने की बात कही। पुलिस निरीक्षक के पी चौधरी ने बैठक में सम्मलित ग्रामीणों से गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने अपील की। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगो से सभी गिला शिकवा मिटाने की बात कही। बताते चले इतनी सर्दी में पिछले 42 दिनों से पुलिस के जवान गांव में तैनात है। जिसे सभी सहमे हुए है। इस मौके पर अवर निरीक्षक रूपेश महतो,समाज सेवी सर्जन दांगी,पूर्व मुखिया रामनाथ यादव,मो शमीम अंसारी,शिक्षक लक्ष्मी राम,मो इसराइल धोबी,रामेश्वर राणा,फकरु मिंया,मुबारक अंसारी,इस्माइल मिंया, जागेश्वर यादव,उदय यादव,कैलाश यादव,इस्लाम अंसारी,रविन्द्र रवानी, विकास यादव,भुनेश्वर यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।