नहर के लीकेज स्थान का फिर से करे निर्माण : एसडीओ
मयूरहंड : प्रखंड स्थित अंजनवा डैम से निकलने वाले नहर के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण सोमवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ पप्पू कुमार ने किया। निरीक्षक के दौरान नहर में बने पुल संख्या 113 में पानी के लीकेज को देखकर नाराजगी जतायी। उन्होंने काम करा रहे कनीय अभियंता को फिर से तोड़कर लीकेज वाले स्थान को सुधारने का आदेश दिया। वही नहर में कई स्थानो पर धंसे मिट्टी को फिर से डालने की बात कही। उन्होंने बताया कि नहर निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पानी लीकेज का मुख्य कारण पीवीसी वासर नही लगा होना है। उन्होंने जेई को जोड़ वाले स्थान पर पीवीसी वासर लगाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि समय से पहले नहर में पानी छोड़ना भी लीकेज का मुख्य कारण है। ग्रामीणों ने बरसात में ही धान की फसल को लेकर नहर में पानी छोड़ दिया था। जिसके कारण नहर में लीकेज व दरार आ गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा नहर से पानी लीकेज होने की शिकायत मिल रही थी। जिसे सही पाया। उन्होंने ग्रामीणों को वैसे सभी स्थानो को चिन्हित करने की भी कही। बताते चले कि प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने नहर का निरीक्षण कर विभिन्न स्थानो से पानी लीकेज होने की जानकारी एसडीओ को दी थी।