गर्भवती व धातृरी महिलाओ को किया गया जागरूक
आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड के कदगावा कला पंचायत स्थित गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी की अध्यक्षता में एएनएम सुशीला कुमारी ने क्षेत्र की गर्भवती व धातृरी महिलाओ को मुश्किल घड़ी में होने वाली समस्या को लेकर जागरूक किया। एएनएम ने बताया कि महिलाओ को समय से आयरन की गोली,समय समय पर ईलाज के साथ टीका लगवाते रहने की जरूरत है। वही पौष्टिक आहार लेने के साथ चिकित्सक परामर्श भी लेना है। वही पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी ने बताया कि रोस्टर कार्यक्रम के तहत सभी केंद्रों पर टीकाकारण का आयोजन किया जाता है। टीकाकरण शून्य वर्ष से पांच साल तक के बच्चों को अनेकों रोगों से लगने को लेकर टीका लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। वही उन्होंने सभी सेविका व सहायिका को इन सभी लाभों से जोड़ने का भी आदेश दिया।