बाल अपराध जागरूकता को ले एकदिवसीय अभियान का आयोजन
मयूरहंड : स्थानीय थाना परिसर में रविवार को एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ।जागरूकता अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधन में चाईल्ड लाइन कोलैब चतरा,चेतना भारती दके बैनर तले आयोजित किया गया।अभियान की अध्यक्षता थाना प्रभारी कौशल कुमार सिहं व संचालन चाईल्ड लाइन के सदस्य शिवरतन यादव ने की।अभियान के तहत लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि क्षेत्र में यदि कोई बच्चा संकट में हो। लापता हो गया हो। बेच दिया गया हो या बाल मजदूरी कराया जा रहा हो। तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना में देने की जानकारी दी गयी। वही उन्होंने बताया कि बाल-विवाह भी अपराध में आता है। यदि इसकी जानकारी भी ग्रामीणों के द्वारा दी जाए तो इसपर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। वही उन्होंने इस तरह की सूचना टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन देने की बात कही। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में हो रहें बाल शोषण की जानकारी देने की सलाह दी। ताकि बाल अपराध को रोका जा सके। वही उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को सहयोग करने की अपील की। ताकि बच्चों को बाल शोषण से मुक्त कराया जा सके। बैठक में पुलिस अधिकारी रूपेश महतो,एएसआई कृष्णा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।