मिट्टी गिरा कर सड़क का किया जा रहा अतिक्रमण
मयूरहंड : प्रखंड के मंझगावा पंचायत स्थित तिलरा गांव जाने वाली मुख्य सड़क का कुछ दिनों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क की चौड़ाई आधे पर आकर सिमट गयी है। सड़क को अतिक्रमण करने को लेकर अंजनवा नहर निर्माण में हो रही खुदाई में निकलने वाली मिट्टी को ग्रामीण अपने कब्जे वाली जमीन के समाने गिरा रहे है। जिसके कारण सड़क पर फिसलन वाली मिट्टी पसर गयी है। जिसे आने जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार सड़क 60 कड़ी चौड़ी है। परन्तु ग्रामीण अपने खेत को बढ़ाने के चक्कर मे सड़क की जमीन को ही अतिक्रमण में लगे है। अतिक्रमण को लेकर गांव के बुद्धिजीवी लोगो ने अंचलाधिकारी को कई बार आवेदन दिया है। इसके बावजूद कभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि नहर से लेकर गांव प्रवेश करने तक सभी जमीन जीएम प्लॉट के तहत आता है। जिसके कारण कुछ ग्रामीण सभी भूमि पर अपना अधिकार जमाने मे लगे है।