अपनी सुरक्षा अपने हाथ को लेकर गुरुगोष्टि आयोजित,शिक्षकों को दिए कई निर्देश
आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय के सभागार में मंगलवार को कोविड 19 के जागरूता को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीपीओ जूनिका हेम्ब्रम ने किया। वही बैठक का संचालन सीआरपी राजेश सिंह के की। बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में सभी को कोरोना के दूसरे फेज में आने को लेकर सावधानी बरतने की बात कही गयी। वही सभी शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर ग्रामीणों व अभिभावकों को कोरोना से लड़ने के साथ जगरूकता लाने का निर्देश दिया गया। बीपीओ ने शिक्षकों को विद्यालय पोषक क्षेत्र में लोगो को कोरोना से बचाव की बात कही समझाने का सलाह दी। वही शिक्षक बिरजू रजक ने शिक्षकों को कोरोना से कैसे बचा जाए इसके उपाय बताए। उन्होंने विद्यालय आ रहे बच्चों व शिक्षकों को मास्क लगाने की आने के साथ हमेशा सेनेटाइजर का उपयोग करने की बात कही। उसी प्रकार सीआरपी राजेश सिंह ने शिक्षकों को विद्यालय खुलने से पहले पूरे विद्यालय परिसर को सेनेटाइजर करने के साथ एमडीएम बनाने वाली रसोइया को खास सावधानी बरतने की बात बतायी। सिंह ने शिक्षकों को सरकार के निदेश का अनुपालन करने की भी सलाह दी। बैठक में शिक्षकों को प्रतिदिन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे लिंक को भरने के साथ बच्चो के बीच पोशाक का वितरण करने की भी सलाह दी। बैठक में विद्यालय को सुंदरीकरण करने की भी सलाह दी गयी। जिसे लेकर शिक्षकों ने विद्यालय की चारदिवारी कराने की मांग रखी। जहां बीपीओ ने इस विषय को जिला पदाधिकारी के पास रखने का आश्वाशन दिया। बैठक में शिक्षक श्रीराम राय,प्रभुचंद वर्मा,हरिनंदन वर्मा,चंद्रदीप मेहता,ओमप्रकाश गुप्ता, महताब आलम,मनोज यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।