उपायुक्त को पेंटिंग सौप गदगद हुए शिक्षक
मयूरहंड : चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के शिक्षक विकास कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने हाथों से बनाए पेंटिंग को भेंट किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद भी उपस्थित थे। शिक्षक विकास सिंह ने अपने पेंटिंग में उपायुक्त के टंडवा दौरे के दौरान दासी पहाड़ी की खूबसूरत का दृश्य दिखाया है। वही दूसरी पेंटिंग में झारखंड की खूबसूरती को भी बड़े प्यार से दिखाने का प्रयास किया है। पेंटिंग भेंट करने के साथ शिक्षक ने उपायुक्त का आभार भी प्रकट किया। उपायुक्त ने डीएससी व बीईईओ को जिला के सभी विद्यालय का सुंदरीकरण करने के साथ विद्यालय में नामांकन बढ़ाने की सलाह दी। उपायुक्त ने कहा मुझे प्रारंभ से ही शिक्षा विभाग से लगाव रहा है। जिसके कारण मैं विद्यालय के सुंदरीकरण का प्रयास करता रहा। वही डीएससी ने पेंटिंग भेंट कर उपायुक्त को विदाई दी। बताते चले कि उपायुक्त का तबादला झारक्राफ्ट के प्रबंधक निर्देशक पद पर हुआ है।