54 विद्यालयों में ही बन सकी प्रबंधन समिति की कमिटी
अगस्त 26, 2021
0
54 विद्यालयों में ही बन सकी प्रबंधन समिति की कमिटी आकाश सिंह मयूरहंड : प्रखंड
में संचालित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव को
लेकर तिथि निर्धारित की गयी है। तिथि निर्धारित के बाद बुधवार को सभी विद्यालयों
में चुनाव सम्पन कराने को लेकर पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्त किये गए। परंतु आपसी
सहमति नही बनने से सभी विद्यालयों में चुनाव सम्पन नही कराया जा सका। बीपीओ पुनीत
मृधा ने बताया कि कुल 61 विद्यालयों में मात्र 54 विद्यालय में ही चुनाव हो सका है।
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलखोरी में चुनाव चल रहा था। बताते चले
कि विद्यालय में हो रहे चुनाव का वीडिओ ग्राफी भी करने का निर्देश विभाग के द्वारा
दिया गया था।समाचार लिखे जाने तक सेवाल,प्रतापपुर,गोरिया,गम्हरिया,महेशा विद्यालय
का चुनाव पंजी कार्यालय में जमा नही हुआ था।