बंदूक की नोक पर लूट ली बैंक,लुटेरों ने किया फायर
अगस्त 26, 2021
0
बंदूक की नोक पर लूट ली बैंक,लुटेरों ने किया फायर
बैंक लूटने आये लुटेरे को पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने दबोचा
आकाश सिंह
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के पंदनी गांव स्थित एसबीआई के सीएसपी बैंक को लूटने आए तीन अपराधी में दो अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा। तीसरे साथी की खोज को लेकर स्थानीय पुलिस बल कर रहे खोजबीन। जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे के करीब ग्राहक बन कर आये लुटेरों ने बैंक में पैसा निकालने के बहाने से बैंक में प्रवेश किया। जिसके बाद बैंक संचालक नगीन सिंह के समाने पिस्तौल तान कर बैंक में रखी सभी राशि देने की बात कही। जिसपर बैंक संचालक ने पिस्तौल को खिलाना समझ कर अपराधी से मजाक करने लगा। अपने साथ मजाक करता देख अपराधी ने गोली मारने की धमकी दी। जिनके बाद बैंक संचालक के नही चाहते हुए भी अपराधी ने बैंक में रखे 1 लाख 37 हज़ार रुपया निकाल कर जाने लगा। अपराधी को भागता देख बैंक संचालक ने जोर से चोर चोर चिल्लाने लगा। पास में कोरोना का टीका लेने को लेकर आये ग्रामीणों ने चोर चोर की आवाज सुनकर बैंक की तरफ दौड़े। ग्रामीणों को आता देख तीन अपराधी में दो अपराधी पैदल भागने लगे। वही तीसरे अपराधी अपनी बाइक लेकर गांव को ओर भागा। ग्रामीणों ने पैदल भाग रहे अपराधी का पीछा किया। ग्रामीणों के द्वारा पीछा करता देख अपराधी अपने पिस्तौल से फायर करने लगे। वही ग्रामीणों ने निडरता का परिचय देते हुए लुटेरों पर पत्थर से हमला किया। तत्पश्चात दो लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोचने में कामयाबी हाशिल की। जिसकी जानकारी समाज सेवी संजय सिंह ने थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल दोनों अपराधी को अपने कब्जे में लेने के साथ तीसरे की खोजबीन करने में लग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरा अपराधी का भी पता चल गया है। उसे भी पकड़ लिया जाएगा। वही एक अपराधी की पहचान हज़ारीबाग़ के इंद्रपुरी चौक निवासी पुरुषोत्तम यादव व कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी छोटू यादव एवम चतरा के दिनेश कुमार के रूप में हुयी है।