बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत सभी योजनाओं की बारी बारी से जानकारी ली। बीडीओ ने सभी ग्राम रोजगार सेवक व बीएफटी को निर्देश देते हुए कहा कि आम बागबानी का घेराबंदी एवम गड्ढा भराइडो दिनों में करना सुनिश्चित करे। सिन्हा ने वैसे सभी योजनाएं जो क्रियान्वित की जा रही है सभी कनीय अभिंयता को अधतन मापी करने की बात कही। वही सभी पंचायत सेवको से प्रधानमंत्री आवास में मनरेगा से मजदूरी भुगतान सौ प्रतिशत करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ जितेंद्र कुमार,रोजगार सेवक शिव शंकर गुरु, दयानंद राणा,रूपेश सिंह,बीएफटी उमेश दांगी,सुबोध सिंह,रमन पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।