मारपीट को लेकर मामला दर्ज
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के महुवरी गांव निवासी सुरेश भुंइया ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने साथ किए मारपीट को लेकर अपने ही गांव के तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि मछली मारने के दौरान गांव के तीन लोगों मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान तीनों ने तेज हथियार से मेरे ऊपर हमला किया। जिससे सुरेश भुंइया का हाथ बुरी तरह से कट गया। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को छोड़ा नही जाएगा।