रामकथा व गुरुकुल की स्थापना को लेकर तैयारी पूरी,31 को शिलान्यास
अक्तूबर 27, 2021
3
रामकथा व गुरुकुल की स्थापना को लेकर तैयार पूरी,31 को शिलान्यास
मयूरहंड : प्रखंड के फुलांग पंचायत के गौरक्षिणी धाम में गौरक्षिणी प्रबंधन समिति तथा भारतीय गुरुकुल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29,30 व 31 अक्टूबर को भव्य,अद्भुत और संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। वही गौरक्षिणी में आगामी 31 अक्टूबर माह को उच्च गुणवत्ता वाले गुरुकुल का शिलान्यास किया जाएगा। उक्त जानकारी के अनुसार गौरक्षिणी धाम के संरक्षक आजाद शेखर सिंह व भारतीय गुरुकुल परिवार के संस्थापक न स्वामी दिव्यानंद ने संयुक्त रूप से दी। रामकथा को लेकर प्रथम दिन के मुख्य अतिथि तथा उद्घटनकर्ता गौरक्षिणी प्रबंधन के अध्यक्ष व बरही के पूर्व विधायक बाबू निरंजन प्रसाद सिंह होंगे। वही कार्यक्रम में भोग व भंडारे की व्यवस्था के अलावा बच्चों तथा महिलाओं के उत्साहवर्धन तथा कौशल विकास हेतु विभिन्न तरह के आसान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। विजेताओं को 31 अक्टूबर की संध्या में बरही क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी व मुख्य अतिथि श्रीमती साबी देवी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । रामकथा के मुख्य प्रवचन कर्ता रांची के भक्तिवेदांत विद्याभवन के प्राचार्य स्वामी केशवानंद दास होंगे जबकि विशिष्ट वक्ता काशी के वेद मूर्ति अंकित जी महाराज होंगे।