बीडीओ ने प्रमाणपत्र के साथ लाभुक को सौपा कूप
नवंबर 18, 2021
0
आकाश सिंह
मयूरहंड : मनरेगा योजना से संचालित हो रही योजनाओ के तहत बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने प्रखंड के मंझगावा पंचायत स्थित कुन्दरी गांव निवासी बालेश्वर यादव के जमीन पर व भरत साव के जमीन पर हुए कूप निर्माण को लाभुक को सौपा कर कूप से लाभ लेने की बात कही। लाभुक को कुप सौपने से पहले बीडीओ ने फीता काट कर व दीप प्रज्जलित कर विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद बीडीओ ने लाभुकों के खेत मे बने कूप को लेकर प्रमाण पत्र भी सौपा। बीडीओ ने कहा कि कूप निर्माण कर आसपास की बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया जा सकता है। किसानों को कूप से सिचाई करने के काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने किसानों को आगे आकर अपने अपने खेतों में कूप का निर्माण कराने की अपील की। ताकि किसान अधिक से अधीन फसल का लाभ ले सके। उन्होंने सभी को विकास से सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठाने की भी बात कही। इस मौके प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,बीएफटी संजय दास,पंचायत सेवक चंदन कुमार,रोजगार सेवक यदुनंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।