स्टेडियम व प्रशिक्षण भवन का होगा जीर्णोद्धार, निरीक्षण के लिए पहूंचे अधिकारी
नवंबर 21, 2021
0
आकाश सिंह
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम के जीणोद्धार को लेकर शनिवार को उपायुक्त अंजली यादव के आदेशानुसार जिला खेलकूद पदाधिकारी डॉ प्राण मेहता डीएमएफटी के अभियंता अब्दुला,विशेष प्रमंडल से कनीय अभियंता संजय कुमार ने स्टेडियम व प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ प्राण मेहता ने बताया कि उपायुक्त खेलकूद व पर्यटन को लेकर काफी उत्सुक है। उन्होंने जिले के दो स्टेडियम के जीर्णोद्धार करने को लेकर योजना तैयार किया हैं। जिसमे मयूरहंड का भी नाम है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में युवाओ के खेल में रुचि को देखते हुए प्रखंड के स्थित प्रशिक्षण भवन को भी दुरुस्त किया जाएगा। ताकि छोटे छोटे गांव से भी प्रतिभा निकल सके। मेहता ने बताया कि प्रशिक्षण भवन में 25 खिलाड़ियों को आवसीय प्रशिक्षण दी जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है। वही स्टेडियम में खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर खेलकूद विभाग,डीएमएफटी विभाग व मनरेगा के तहत कार्य कराया जाएगा। स्टेडियम को दुरुस्त करने को लेकर योजना बन कर तैयार है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में टूटे नाली,शौचालय व पबेलिन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय के शिक्षक संत सिंह, नरेश साव,ग्रामीण आदित्य सिंह,महेंद्र प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे।