सरकार पहूंची द्वार,जरूरतमंदों कर कार्य का हुआ निष्पादन_MAYURHAND
दिसंबर 10, 2021
0
सरकार पहूंची द्वार,जरूरतमंदों के कार्य का हुआ निष्पादन,नही पहूंचे जिला नोडल पदाधिकारी
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में गुरुवार को आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने मौके पर उपस्थित असहाय व वृद्ध लोगो से फीता कटा कर व दीप प्रवजल्लित कर करवाया। बीडीओ ने दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कम्बल का भी वितरण किया। बीडीओ ने कार्यक्रम में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण कर शिविर में आने वाले सभी लोगों की मदद करने का निर्देश सभी कर्मियों को दिया। उन्होंने पेंशन प्राप्त करने को लेकर आने वाले असहाय व वृद्ध लोगो को अपने हाथ से ऑनलाइन करवाया। बीडीओ ने कहा कि शिविर का आयोजन वैसे लोगो के लिए किया गया है जो प्रखंड कार्यालय तक नही पहूंच पाते है। उन्होंने बीपीओ जितेंद्र कुमार को शिविर में आने वाले सभी की मदद करने का निर्देश दिया। मौके पर बाल विकास परियोजना के द्वारा लगाया गया स्टॉल में पर्यवेक्षिका सांध्य देवी ने सभी को खान से लेकर पोष्टिक आहार खाने की जानकारी दी। उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में कोविड से बचाव को लेकर दूसरा डोज भी दिया गया। वही बच्चों को माह में पड़ने वाला टीका भी उपलब्ध कराया गया। बताते चले कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट को प्रखंड के जिम्मा सौपा था। परंतु एक भी शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट की उपस्थिति दर्ज नही हो पायी है। शिविर में लघु विभाग के पदाधिकारी गायब मिले। बीडीओ ने बताया कि जिस भी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शिविर में उपस्थित नही हुए है उनकी लिखित शिकायत उपायुक्त से कारूँगा। मौके पर पंचायत सेवक सतीश मिश्रा, रोजगार सेवक चलितर यादव,मुकेश राणा,शिशु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।