कुंआ में मिला मयूरहंड के युवक का शव_MAYURHAND
दिसंबर 14, 2021
0
आकाश सिंह
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के फुलांग गाँव निवासी 35 वर्षीय युवक का शव चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम नरैना में जीटी रोड के समीप स्थित एक कुआं से बरामद हुआ है। सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लाने कुआं पर गयी तो देखा की कुआं में एक शव पानी में तैर रहा है। सूचना पाते ही पंचायत की मुखिया रेखा देवी घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाते ही चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो पुलिस बल के साथ कुआं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। शव की पहचान करने को लेकर चौपारण थाना प्रभारी ने मयूरहंड थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह को शव की तस्वीर भेजी। सिंह ने अपने सूत्रों से शव की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना का कारण खबर लिखे जाने तक उजागर नही हो सका है। पुलिस ने मृतक के पाकेट से गांजा का चिलम बरामद किया है। बिरजु 12 दिसंबर को घर से निकला था। थाना प्रभारी ने कहा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।