जरूरतमंदों तक पहुँचाए योजनाओ का लाभ : डीडीसी_Mayurhand
दिसंबर 24, 2021
1
मयूरहंड : आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को प्रखंड के करमा पंचायत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन उपविकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व पंचायत मुखिया मनिषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया। सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। जिसमें ज्यादातर लोगों वद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड की फरियाद लेकर उपस्थित हुए। उपविकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले जरूरतमंदो को आवश्कयता अनुसार योजनाओ का लाभ देने का कार्य करे। योजनाएं जरूरतमंदो के लिए ही बनायी जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा यूनिवर्सल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी पेंशन देने की योजना हैं। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी द्वारा बिरहोर परिवार सहित अन्य जरूरत मंदो के बीच कम्बल का भी वितरण किया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,पंचायत सेवक परमेश्वर राम,समाज सेवी सर्जन दांगी,मनोज यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
PlayBaccarat is a five card poker game based on the card 1xbet game kadangpintar of Pai Gow. The game was developed by PlayBaccarat Software for Mobile devices. 바카라 사이트