खाता संबंधी समीक्षा को ले शिक्षकों को दिए नही निर्देश_Mayurhand
जनवरी 21, 2022
0
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में सभी सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की एकदिवसीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने किया। वही उपायुक्त के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा के पत्र के आलोक में गुरुवार को एपीएम अमर कुमार की उपस्थिति में विद्यालय सम्बंधी समीक्षा की गयी। समीक्षा को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र व छात्राओ का खाता संख्या शत प्रतिशत खोलने के साथ विभाग को उपलब्ध कराने की जानकारी ली गयी। वही खाता से वंचित छात्र व छात्राओ का फार्म बैंक में जमा करने के साथ जल्द से जल्द खाता खुलवाने के निर्देश दिया गया। एपीएम ने सभी प्रधान शिक्षकों को ई विद्या वाहिनी के तहत छात्र व छात्राओ का सत्यापन शत प्रतिशत करने को लेकर भी जानकारी ली। जहां शिक्षकों ने छात्रों का डूबलॉकेट होने की समस्या से छात्रों का सत्यापन नही होने को लेकर अवगत कराया। जहां उन्होंने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिन रीडिंग कैपनिंग को मुहल्ला पाठशाला के द्वारा सफल बनाने का गुर सिखाया गया। एपीएम ने सभी शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मुहल्ला पाठशाला चला कर पाठ्क्रम पूरा करने की बात कही। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ने के साथ विभाग के द्वारा डीजी साथ मे भेजे जा रही सभी कंटेंट को व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने ई विधा वाहिनी में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम जोड़ने की बात कही। वही छात्रों को ज़ूम व गूगल मीट के द्वारा जोड़ कर पढ़ाई में आने वाली समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया। बैठक में विद्यालय विकास अनुदान से प्राप्त राशि को खर्च करने को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर बीपीओ जूनिका हेम्ब्रम,सीआरपी राजेश सिंह,शिक्षक विकास सिंह,चंद्रदीप मेहता,भुनेश्वर रविदास सहित अन्य दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।