बीडीओ ने किया शांति समिति की बैठक का आयोजन_Chatra
फ़रवरी 26, 2022
0
बीडीओ ने किया शांति समिति की बैठक का आयोजन
मयूरहंड : थाना क्षेत्र के महेशा मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दोनो समुदाय के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने किया। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह पहले महेशा गांव के किसी युवक के द्वारा सोशल मीडिया में आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कुछ तस्वीर वायरल किया गया था। जिसकी शिकायत गांव के गणमान्य लोगो ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से किया था। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन ने दोनो समुदाय के साथ बैठक कर मामले की हकीकत को जानने का प्रयास किया। बीडीओ ने दोनों समुदाय के लोगों से ऐसा कोई भी पोस्ट वारयल करने से मना किया। जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ जाए। उन्होंने ग्रामीणों को अपने अपने बच्चों पर निगरानी रखने की सलाह दी। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने कहा कि यदि कोई सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसकी पूरी उम्र जेल में कटेगी। उन्होंने सभी को सोशल मीडिया में सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट नही करने की अपील की। बैठक में प्रमुख विक्रम कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार,अवर निरीक्षक श्रीराम पंडित,मुखिया ईशाक अली,पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय यादव,समाज सेवी रसिक शिरोमणि,लखन यादव,अशोक यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।